विश्व कप क्रिकेट का खिताब कौन जीतेगा!

गिलक्रिस्ट की भविष्यवाणी- कप हम ही जीतेंगे।



विश्व के नामी बल्लेबाज व ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान एडम गिलकिस्ट ने विश्व कप 2019 के मुकाबले में इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका को प्रबल दावेदार तो माना है पर कप का खिताब ऑस्ट्रेलिया के पास ही जाने की भविष्यवाणी की है।


अमर उजाला
इस वक्त जब क्रिकेट के विश्लेषक कागजों पर टीम के एक एक खिलाड़ी की खूबी व खामी से उस टीम पर पड़ने वाले प्रभावों का गंभीरता से विवेचन करके कप की प्रबल दावेदार टीम की संभावना बताने में व्यस्त है और कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी अपनी अपनी पसंद की टीम चुन भी ली है उस वक्त क्रिकेट के एक अनुभवी खिलाड़ी व कप्तान अगर अपनी विवेचना देता है तो उसका बयान फिर मीडिया की सुर्खियां बन कर क्रिकेट प्रेमियों को पढ़ने के लिए प्रेरित करता है व सटोरियों के भावों की गणित में उथल पुथल कर देता है।

अमर उजाला
गिलक्रिस्ट अपने तर्को के साथ आस्ट्रेलिया का पलड़ा इंग्लैंड से भी भारी बताते है और वो जब इंग्लैंड के रिकॉर्ड और फार्म अभी अव्वल दर्जे की चल रही है-क्योकि उनका मानना है कि इंग्लैंड व साउथ अफ्रीका की टीम बेशक मजबूत है पर आखिरी समय तक वो लय रख पाने में सफल नही हो सकते और इसका लाभ आस्ट्रेलिया के ही खाते में जाता है क्योकि विश्वकप में आस्ट्रेलिया का अनुभव और उनको मिले 5 बार का खिताब स्वतः ही एक अदृश्य माहौल उनके पक्ष में बना रहा है तथा टीम में गजब की स्पिरिट व अनुभव तथा युवा जोश का संतुलन भी बेजोड़ है।
हमारी टीम आखिरी मोड़ पर मैच को अपने पक्ष में मोड़ने की महारत रखती है क्योकि आखिरी ओवर्स की आखिरी गेंद तक ऑस्ट्रेलिया टीम अपनी लय को बरकरार रखती है- जो क्रिकेट के इस खिताब को जीतने की अहम शर्त समझी जा सकती है। हमारे पास वो सारी अहर्ताएं है जो विश्वकप जीतने के लिए आवश्यक होती है इसलिए मैं यह कह सकता हूँ कि विश्व कप 2019 हम जीत रहे है।( तथ्यात्मक स्रोत- समाचार पत्र,सोशल मीडिया)

टिप्पणियाँ