असहनीय दर्द से निजात दिलाने की अपील

बांग्लादेश के 28 वर्षीय युवक के शरीर( हाथ व पैर ) मे पेड़ के आकर की ग्रोथ होने से उसे असहनीय पीड़ा भोगनी पड़ रही है इस युवक के 25 आपरेशन हो चुके है पर अभी तक इस एपीडर मोड़ी सप्लेसिया वेरुसिट फॉर्मिस के रोग से मुक्ति नही मिली है। अबुल बजन्दर अपने हाथ में हो रही ग्रोथ की वजह से असहनीय पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए अपने हाथ तक कटाने को तैयार है क्योकि वो सो भी नही सकते और उनकी इस अपील का समर्थन उस दर्दनाक हकीकत को देख कर उनकी माँ अमीना बीबी को भी करना पड़ रहा है।
ढाका मेडिकल के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के 7 डॉक्टर का एक पैनल अबुल के वर्तमान हालात की समीक्षा कर रहा है यद्दपि अबुल ने अपनी इस पीड़ा से मुक्ति के लिए अपने हाथ तक काटने के लिए डॉक्टर्स से अपील कर दी है पर डॉक्टर दूसरे विकल्पों पर गंभीरता से सोच रहे है।पिछले आपरेशन के बाद डॉक्टर्स को लगा था कि अब इस बीमारी पर उन्होंने विजय पा ली है पर वो ग्रोथ बाद में और तेज रप्तार से होकर मेडिकल साइंस को चुनोती दे रही है।


यद्दपि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने अबुल की इस बीमारी की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने के बाद उनकी चिकित्सा निशुल्क करवा दी है फिर भी अबुल को इस बात का अफसोस है कि उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होने की वजह से वो अपना इलाज विदेश जा कर नही करवा सकता।
इस तरह की गम्भीर बीमारी के दुनिया भर में करीब आधा दर्जन उदाहरण उपस्थित है।यह एक खतरनाक वायरस संक्रमित बीमारी है जिसमे पेड़ के आकार की ग्रोथ हाथ व पैर में होती है इसे अत्यधिक जोखिम वाला त्वचा कैंसर भी कहा जाता है।

टिप्पणियाँ