- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
अलीगढ़ में ठेले पर कचौड़ी
बेचने वाले करोड़पति निकले--
तालों के शहर अलीगढ़ के कचौड़ी बेचने वालों पर वाणिज्य कर विभाग की टीम की बड़ी कार्रवाई होने के आसार सीमा टाकीज के पास कचौड़ी बेचने वाले मुकेश के टर्न ओवर की जांच करने के बाद विभागीय टीम इन सबको जी एस टी के दायरे में लाने के लिए सचेत हो गई है।
यह सच है कि फुटपाथ पर ठेले व छोटी दुकान से कचौड़ी,समोसे,पुचके,झाल मुड़ी व ऐसे ही अन्य उत्पाद बेचने वालों की बिक्री बड़ी दुकानों को फेल कर रही है और ये लोग किसी भी तरह का कर नही देते व कोई सरकारी लाइसेंस भी नही लेते।
इस तरह के उदाहरण हर शहर, कस्बों व महानगरों में तो थोक में मिल जायेंगे पर अलीगढ़ में एक इंटेलिजेंस रिपोर्ट लखनऊ से मुकेश कचौड़ी वाले की आने के बाद यहां की वाणिज्य कर विभाग की टीम सचेत हुई है और मुकेश की दुकान को खोजने से लेकर 1- 2 दिन उस दुकान के आसपास निगरानी से बिक्री का अनुमान कर फिर छापेमारी करने के लिए जब दुकान में घुसी तो जांच पड़ताल करने के बाद और हैरान रह गई।
कचौड़ी व्यापारी मुकेश ने भी जांच में सहयोग करते हुए कच्चे उत्पाद की लागत,और गैस सिलेंडर से लेकर तमाम खर्च और कचौड़ी की सेल का जो आंकड़ा बताया उससे मुकेश कचौड़ी की सालाना बिक्री का अनुमान 60 लाख तक आ गया जबकि इन अधिकारियों को उम्मीद है कि यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर सकता है।
प्राप्त समाचार के अनुसार मुकेश करीब 10- 12 वर्ष से इस तरह की सेल बिना किसी टेक्स के कर रहा है। कचोड़ी पर अर्थात तैयार माल पर 5 प्रतिशत जी एस टी का नुकसान सरकार को पिछले एक वर्ष से न जाने ऐसे कितने हजारों व्यवसायियों से हो रहा है जिनके पास न दुकान है न साइन बोर्ड है न ट्रेड लाइसेंस है और न ही सरकार को बताने के लिए कोई खाता बही है।
अकेले अलीगढ़ में ऐसे छोटे बड़े 600 कचौड़ी समोसे वाले है जो अब सरकारी कार्रवाई के राडार पर है और अधिकारी ऐसे विक्रेताओं पर जी एस टी की नकेल कसने की तैयारी पर है।मुकेश पर भी 1 वर्ष के जी एस टी का कर इनके अनुमानित टर्न ओवर पर लगाया जा सकता है। ( समाचार स्रोत-सोशल न्यूज़- हिंदुस्तान.कॉम)
PLEASE LIKE SHARE FOLLOW..SANJAY SANAM.
ये
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ