क्रिस गेल-- क्रिकेट प्रेमियो के लिए तो नाम ही काफी है क्योकि विश्व का ऐसा कौनसा गेंदबाज नही होगा जो क्रिस गेल के सामने आने के बाद गेल को आउट करने से अधिक उससे अपनी गेंद को मारने से बचाने का सबसे अधिक सोचता होंगा।गेल का यह आखिरी विश्व कप है और विश्व क्रिकेट कप की इस प्रतिस्पर्धा को अलविदा कहने से पहले गेल अपना सर्वश्रेष्ठ हुनर जो अब तक सामने नही आया वो अपने खेल प्रेमियों को दे रहे है और शुरुआत से ही गेल ने अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए है कि वो जितनी देर क्रीज पर रहेंगे उतनी देर गेंदबाजों की बोलिंग पर कहर बन कर टूटेंगे।
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया उस मैच में कैरेबियाई टीम के लिए क्रिस गेल ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्ध शतक लगाया तथा गेल के इस पचास के आंकड़े में सिर्फ 34 गेंद का गेल ने सामना किया और तीन गगनचुम्बी सिक्सर से इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे अधिक सिक्सर लगाने वाले करिश्माई बल्लेबाज भी बन गए। यह अर्ध शतक गेल के करियर की 52वीं फिफ्टी रही। गेल इस वक्त अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में खेल रहे है और उनका औसत 94.80 तो हैरान करने वाला है
-
Timesnow
अगर आंकड़ों के हिसाब से क्रिस गेल के वनडे करियर की बात करें तो इस फॉर्मेट में उन्होंने अबतक 290 मैच खेले हैं, जिनमें 10,201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका करियर औसत मात्र 38.20 रहा है। जबकि इस साल वे 94.8 के औसत से ताबड़तोड़ रन बना रहे हैं।
- अगर इसी वर्ष में गेल के बल्ले से निकले रनों के आंकड़े देखे तो साल 2019 में गेल ने अबतक 6 वनडे (5 इनिंग) खेले हैं, जिसमें उन्होंने 94.8 के एवरेज से 474 रन बनाए हैं। ये उनके वनडे करियर के किसी भी एक साल में अबतक का सबसे अच्छा औसत है और उनके करियर औसत के मुकाबले करीब दोगुना है।
-अगर गेल के करियर का अलग अलग वर्ष अवधि में तुलनात्मक अध्यन्न करे तो इससे पहले गेल ने सबसे अच्छी परफॉर्मेंस साल 2008 में दी थी, जब उन्होंने 52.66 के एवरेज से 14 मैचों (13 इनिंग) में 632 रन बनाए थे। इसके बाद के अगले 10 सालों में किसी भी साल उनका औसत 40 से ऊपर नहीं गया।
विश्व क्रिकेट कप 2019 के आगाज होते ही गेल के बल्ले ने जिस तरह विश्व कप क्रिकेट के सबसे अधिक सिक्स लगाने का कीर्तिमान बना लिया है अब यह सफर जैसे जैसे आगे बढ़ेगा गेल के बल्ले से निकले सिक्स व चौके की जोड़ भी रोचक होगी क्योकि गेल रक्षात्मक बल्लेबाजी नही करते वे तो प्रहार से रनों का अम्बार खड़ा करते है। (समाचार तथ्यात्मक स्रोत- जागरण,टाइम्स,)
गेल विश्व के कुछ गिने चुने उन खिलाड़ियों में है जो बड़े लक्ष्य का पीछा भी बड़ी सहजता अर्थात माइंड कुल पर बल्ला गर्म रख कर करते है और बड़े लक्ष्य को भी सीमित गेंदों में पकड़ लेते है।अपने वर्ल्ड कप करियर में 40 सिक्स लगाने वाले गेल ने इसी मैच में पहला सिक्स लगाते ही दक्षिण अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डिविलियर्स के 37 सिक्स के आंकड़े को पार कर लिया था और उसके बाद 2 और सिक्स लगाकर अब गेल 40 के आंकड़े तक पहुंच चुके है। इस विश्वकप में गेल के सिक्सर का भी अर्धशतक हो जाये तो कोई आश्चर्य नही होना चाहिए। क्योकि गेल सिक्सर का बादशाह है और सिक्सर के तमाम कीर्तिमान उनके ही नाम है।
टिप्पणियाँ