बैकफुट पर आ रही है सरकार

डॉक्टर्स से पंगा लेना अब महंगा पड़ रहा है!


बंगाल में पिछले कुछ दिनों से डॉक्टर्स आंदोलन में है वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे है क्योकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो जाने से 2जूनियर डॉक्टर्स को पीटा गया था जिसमे एक की हालत गंभीर भी बताई गई है इस घटना के बाद डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए तब बंगाल की मुख्यमंत्री का धमकी भरे लहजे में दिया गया बयान व डॉक्टर्स को बाहरी शब्द से दिया संबोधन उन्हें आंदोलन की राह पर ले आया है और इस आंदोलन में न सिर्फ यहां के सीनियर डॉक्टर्स भी साथ हो गए है बल्कि बंगाल के हड़ताली डॉक्टर्स के समर्थन में देश भर के डॉक्टर्स खड़े हो गए है और वे सांकेतिक विरोध कर रहे है।

Businesstoday

ममता बनर्जी के धमकी भरे लहजे व इस प्रकरण को भी राजनीतिक निगाहों से देखने पर ममता बनर्जी एक बार फिर आलोचना की पात्र बन रही है उनकी अपनी ही पार्टी के सांसद देव बनर्जी खुल कर डॉक्टर्स की सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई में सामने आए है तो कोलकाता के मेयर की सुपुत्री सबा करीम जो कि स्वयं डॉक्टर है वे खुल कर डॉक्टर्स के पक्ष में खड़ी हुई है तथा अपनी पार्टी के लोगो दुआरा सकारात्मक रूप से आगे न आने पर उन्होंने अफसोस व्यक्त किया है तथा पुलिस की लापरवाही पर भी उन्होंने सवाल रखा है

Ndtv

ममता बनर्जी के अपने डॉक्टर भतीजे भी डॉक्टर्स के समर्थन में उस आंदोलन का हिस्सा बनते दिखे बताए जाते है श एक ओर सांसद डॉ काकोली घोष दस्तीदार के सुपुत्र भी डॉक्टर्स की सुरक्षा व सम्मान की लड़ाई में खुल कर समर्थन में उतर गए लगते है कुल मिलाकर डॉक्टर्स के आंदोलन में ममता बनर्जी के बयान से उनके अपने ही घर मे असंतोष बन गया लगता है अब तो कलाकार,लेखक अर्थात बुद्धिजीवी वर्ग भी डॉक्टर्स के साथ खड़ा हो गया है तथा ममता जी के धमकी भरे बयान के बाद करीब 500 डॉक्टर्स के दुआरा त्यागपत्र देने की खबर है।डॉक्टर्स के इस आंदोलन की वजह से मरीजों और उनके परिजनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बंगाल के राज्यपाल व देश के स्वास्थ्य मंत्री की अपील भी अब डॉक्टर्स मानने के मूड में नही है उन्होंने अपनी मांगों में एक मांग ममता की माफी का भी जोड़ रखी है अर्थात अब सरकार बैकफुट पर खेल रही लगती है और लोग यह कह रहे है कि जय श्री राम के बाद ममता का डॉक्टर्स से लिया यह पंगा उन्हें भारी पड़ता लग रहा है। जूनियर डॉक्टर्स को आज ममता बनर्जी ने नवान्न में बुलाया है पर खबरों के अनुसार डॉक्टर्स ममता से मिलने नही जा रहे ।

टिप्पणियाँ