संसद से पहले शादी की शपथ
प्यार जब भी कामयाब होता है तब उसकी मंजिल शादी होती है और प्यार जाती,धर्म भी नही देखता वो तो दिल मे अपना दिलबर देखता है।किस्मत जब साथ देती है तब पहली ही कोशिश में सांसद बना देती है और उसके बाद अपने प्यार के साथ जिंदगी का करार शादी के रूप में स्वीकार करा देती है।
सोशल मीडिया
बंगाल से बशीर हाट की युवा सांसद व फ़िल्म अभिनेत्री नुसरत जहां ने अभी तक संसद में अपनी सदस्यता की शपथ नही ली पर अपने प्रेमी निखिल जैन के साथ शादी के करार की शपथ पहले ली अर्थात प्यार पहली प्राथमिकता बना।फ़िल्म अभिनेत्री से सांसद बनी नुसरत की यह बरसो पुरानी प्रेम कहानी तुर्की की जमीन पर शादी में बदली इस अवसर पर कुछ खास लोग उपस्थित थे जिनमें नुसरत की सांसद दोस्त मिमी चक्रवर्ती विशेष रूप से उपस्थित थी।
नुसरत के पति साड़ी परिधान के उद्योग से जुड़े बताए जाते है कोलकाता में उनका प्रतिष्ठान साड़ी उद्योग में विशेष पहिचान रखता है अब शादी के शपथ ग्रहण के बाद नुसरत संसद में भी अपनी शपथ जल्दी लेगी यह संभावना है।
टिप्पणियाँ