विश्वकप 2019-भारत पाक मैच

पाक का पुराना हिसाब चुकता करेगा भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप क्रिकेट के मैच का इंतजार दोनों ही देशों के क्रिकेट प्रेमियों को रहता है क्योकि यह मैच किसी युद्ध से कम नही होता है और बात जब विश्वकप की हो तो इसमे भावनाओ के आक्रमण की धार और बढ़ जाती है--16 जून को होने वाले भारत और पाकिस्तान के इस मैच में भारतीय टीम की आक्रमण क्षमता का एक विवेचन करने की कोशिश करते है।
सलामी धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन के चोटिल होने से भारत की शुरआत के एक पाए पर प्रभाव तो पीडीए है क्योकि शिखर धवन की आतिशी बल्लेबाजी विपक्षी टीम के लिए एक मनोवैज्ञानिक दबाब का कारण बनती पर शिखर 3 सप्ताह क्रिकेट से बाहर होने की वजह से उनकी जगह एक बार ऋषभ पंत की चर्चा जोर से हुई थी अब देखना यह है कि ऋषभ पंत शिखर की जगह लेते है या के एल राहुल को आजमाया जाता है क्योकि राहुल ने आई पी एल में पंजाब की तरफ से शानदार ओपनिंग बेटिंग की है

Social media
मजबूत स्तंभ रोहित शर्मा की जबरदस्त फॉर्म पाकिस्तान के लिए चिंता का सबब बनेंगी दूसरी तरफ से कुछ ओवर तक अगर अच्छा साथ मिल गया तो स्कोर की नींव शानदार हो सकती है। जहां तक मध्यम क्रम का सवाल है मुख्य जिम्मेदारी कप्तान विराट कोहली व पूर्व कप्तान तथा अनुभवी खिलाड़ी धोनी के कंधों पर रहेगी इन दोनों को विकेट को बचाते हुए तेज गति से रन रप्तार भी बनाये रखनी होगी
अगर के एल राहुल को सलामी बल्लेबाज के रूप में आजमाया जाता है तब चौथे नंबर पर हरफनमौला विजय शंकर को उतारा जा सकता है- भारत की बल्लेबाजी की धार काफी पैनी है क्योकि बाद में शानदार फॉर्म में चल रहे हरफनमौला हार्दिक पांड्या भी रनों की गति को तेजी देने में सक्षम कहे जा सकते है इसके बाद एक और हरफनमौला नाम कुलदीप जाघव व रविन्द्र जडेजा से भारतीय टीम में निचले क्रम में उतरकर भी तेज व आकर्षक क्रिकेट दिखाने वाला आ सकता है- यहां पर रविन्द्र जडेजा की संभावना अधिक आंकी जा रही है।

Social media

जहां तक गेंदबाजी का सवाल है भारतीय गेंदबाज गेंद की गति व स्विंग तथा स्पिन के त्रिकोणीय आक्रमण के विशेषज्ञ खिलाड़ियों के साथ उतर रहे है- मध्यम तेज गति में जसप्रीत बुमराह और भुनेश्वर कुमार की जोड़ी अपनी रप्तार व चतुरता से पाकिस्तान के खिलाड़ियों के लिए परेशानी बन सकते है।जहां तक स्पिन आक्रमण का सवाल है यजुवेंद्र चहल ओर कुलदीप यादव के हाथों में स्पिन आक्रमण की कमान होगी।इनके साथ हरफनमौला हार्दिक पांड्या, विजय शंकर और केदार जाघव,रविन्द्र जडेजा में से खिलाड़ियों को फेरबदल क्रम में लगाकर विकेट चटकाए जा सकते है।

Social media
कुल मिलाकर भारतीय टीम नए जोश और अनुभवी होश का शानदार समन्वय होने व विविध क्षेत्रों के काबिल विशेषज्ञ खिलाड़ियों से सजी होने की वजह से पाकिस्तान के हर तूणीर का जवाब देने में सक्षम है और भारतीय टीम इस विश्वकप का चौथा मैच खेलेगी जिसमे से 2 भारत ने जीते एक वर्षा की भेंट चढ़ और चौथा मैच 16 जून को है इसलिए इस मैच को युद्ध की तरह देखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के मन के इंतजार की घड़ियां सरक रही है।भारत इस मैच को जीत कर इस विश्वकप की हैट्रिक बनाना चाहेगा। क्रिकेट प्रेमियों को भगवान इंद्र से प्रार्थना करनी होगी कि बारिश इस मैच को चपत न लगा दे क्योकि मौसम विभाग बारिश के अनुमान को बता रहा है।

भारत के मन मे चेम्पियन ट्राफी में हुई हार का जख्म गहरा है और उसके पास सूद सहित चुकाने के अवसर भी है भारत पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में हरा कर अपना वो हिसाब बराबर करने की कोशिश में रहेगा।

PLEASE LIKE SHARE FOLLOW...SANJAY SANAM

ये कंटेंट UC के विचार नहीं दर्शाता है

टिप्पणियाँ