- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
चुरू की बाजी कौन जीत रहा है


राजस्थान के चुरू लोकसभा क्षेत्र में जातीय समीकरणों की रस्सी बेहद मजबूत है और उससे रस्साकसी करते हुए ही इस जंग को जीतना पड़ता है।प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 20 लाख मतदाताओं का यह विशाल क्षेत्र जिसमे जाट,ओ बी सी, मुस्लिम,एस सी ,एस टी सबका आंकड़ा करीब करीब बराबर का है उसके बाद राजपूत,सवर्ण समाज की भागीदारी हो जाती है।इस बार करीब 65 प्रतिशत मतदान हुआ है अर्थात करीब 13 लाख मत ई वी एम में दर्ज हुए है जो 23 मई को खुलेंगे।
8 विधानसभाओं के इस क्षेत्र में सिर्फ 2 विधानसभा चुरू,रतनगढ़ भाजपा के पास है शेष 6 विधानसभा कुछ माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विजयी हुई थी इस रूप में देखा जाए तो कांग्रेस का पलड़ा 6 विधानसभा क्षेत्र उसके पास होने व राज्य में उसकी सरकार होने से निश्चित रूप से भारी है पर जातीय समीकरणों की पड़ताल की जाए तो भाजपा वहां कमजोर नही दिखती अर्थात इस दंगल में टक्कर तो लगती है।
भारतीय जनता पार्टी ने युवा सांसद राहुल कस्बा पर फिर विश्वास व्यक्त किया है ।राहुल कस्बा न सिर्फ युवा है बल्कि अपने क्षेत्र में सक्रिय भी रहे है व जातीय समीकरण अर्थात जाट बाहुल्य क्षेत्र होने का लाभ भी उनके खाते में जुड़ता है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी रफीक मंडेलिया को अपना उम्मीदवार बना कर मुस्लिम समुदाय के करीब 3.5 लाख वोटर्स व उसके साथ एस टी,एस सी समुदाय को भी पकड़ने की कोशिश की है।श्री मंडेलिया ने विधानसभा का चुनाव कुछ माह पहले भाजपा के श्री राजेन्द्र राठौड़ के विरुद्ध लड़ा था भले ही कड़ी टक्कर में वे यह चुनाव हार गए पर उस वक्त की प्रैक्टिस यहां इनके काम आ सकती है।
आइये चुरू की चुनावी पिच के ज्योतिष समीकरणों को पढ़ने की कोशिश करते है इस वक्त हम न तो जातिगत समीकरण देखेंगे न ही अन्य सियासती बयानबाजी व उस माहौल को पढ़ने की कोशिश करेंगे।होरारी अंक व रूलिंग ग्रहों की मैचिंग को पढ़कर आप तक संभावित परिणाम पहुंचाने की कोशिश करेंगे।आप से निवेदन है कि पोस्ट को पढ़ने के साथ वीडियो को पूरा अवश्य देखे व लाइक,सांझा व मुझे फॉलो अवश्य करे।
Original
PLEASE LIKE SHARE SUBSCRIBE-- संजय बाफना( सनम)
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ