- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
लोकसभा चुनाव में नागौर की बाजी का विजयी कौन


Original
राजस्थान की 25 सीटों में भाजपा की कांग्रेस के साथ जंग बड़े रोमांचक मोड़ पर है,2014 के लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सीटें भाजपा के खाते में थी पर इस बार भाजपा के लिए अपनी सभी सीटों को बचाना मुश्किल है।इन सीटों को बचाने के लिए भाजपा ने आखिरी मोड़ पर ही सही पर कुछ गठजोड़ ऐसे जरूर कर लिए जिससे भाजपा को होने वाला बड़ा नुकसान टल गया लगता है।भाजपा के हाथ से खिसकने वाली संभावित सीट नागौर भी कही जा रही थी पर यहां से एक एंग्री यंग मैन वाली छवि के युवा नेता श्री हनुमान बेनीवाल की एन एल पी पार्टी को भाजपा ने अपने गठबंधन में लेकर व नागौर सीट हनुमान बेनीवाल को सौंपकर दूरदर्शिता का परिचय देते हुए जाट बाहुल्य क्षेत्र की कई सीटों को मजबूत बना लिया।
श्री हनुमान बेनी वाल की वजह से जोधपुर,सीकर,,बीकानेर की सीटो पर भी मजबूती बन गई और भाजपा के दामन से खिसकने वाली कुछ सीटें बचने की संभावना में आ गई है।
जहां तक नागौर सीट का सवाल है वहां पर कांग्रेस की दमदार नेत्री ज्योति मिर्धा के सामने भाजपा की सहयोगी पार्टी के श्री हनुमान बेनीवाल ताल ठोक रहे है।सियासती समीकरणों में कहा जा रहा है कि दोनों जाट उम्मीदवार होने से जाट समुदाय के वोट बंट जायेगे पर मुस्लिम वोट का समर्थन कांग्रेस के खेमे में अधिक जा सकता है तो युवा वोटर्स हनुमान बेनीवाल की तरफ अधिक आकर्षित दिखते है।कुल मिलाकर इस टक्कर को हम ज्योतिष की होरारी से टटोलने की कोशिश कर रहे है-ग्रहों की गणित क्या कहती है--सुनिये इस वीडियो को और पसंद, सांझा करते हुए फॉलो अवश्य कीजिये।आपके विचारों का कमेंट बॉक्स में स्वागत है।
PLEASE LIKE SHARE FOLLOW ME... संजय बाफना(सनम)
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ