कोहली की ललकार- कप हम ही जीतेंगे
विश्वकप का बुखार शुरू हो गया है और इंग्लैंड की धरती पर रोमांचक मुकाबिला होने जा रहा है विश्व कप के दुनियां भर के करोड़ो क्रिकेट प्रेमियों के मन मे सिहरन हो रही है कि इस महामुकाबले में आखिर यह कप जीतेगा कौन।विश्वकप प्रतिस्पर्धा खेलने के लिए रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व धुरंधर बल्लेबाज ने अपने बयान से देश के क्रिकेट प्रेमियों को आश्वस्त किया है कि जीतेगा तो इंडिया ही।
विराट कोहली ने कहा कि हमारी टीम जीत की पूरी हकदार है क्योकि हमारी टीम के हर खिलाड़ी में जीत का जोश व जुनून दोनों मौजूद है इसलिए बाजी हमारी होगी अर्थात कप हम जीतकर लाएंगे
साभार:HindiTimesnow.news
कोहली ने यह ललकार विश्वकप खेलने के लिये इंग्लैंड रवाना होने से कुछ घण्टे पहले कर न सिर्फ टीम को आत्मविश्वास से लबालब किया वरन भारतीय र्क्रिकेट प्रेमियों को भी जीत का भरोसा दिया है। कोहली की यह ललकार प्रतिस्पर्धी टीमों के मन मे भी भय पैदा कर सकती है क्योकि खेल के मैदान पर भी ललकार का मनोवैज्ञानिक प्रभाव अर्थात दबाब पड़ता है इस प्रकार कोहली ने एक तीर से दो शिकार कर दिए जहाँ अपने देश के क्रिकेट प्रेमियों को कप का विश्वास दे दिया वही दूसरी और विपक्षी खेमे की टीमों में एक अज्ञात भय पैदा कर दिया।
टिप्पणियाँ