शौहर बोला- क्या मोदी आ गया है।
यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता की हवा का असर ही है कि एक मुस्लिम महिला ने चुनाव परिणाम अर्थात 23 मई को होने वाले अपने बच्चे का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी रख दिया।
यह घटना उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के महडोर गांव में घटी जहाँ मैंनाज बेगम ने दुबई में रहने वाले अपने पति मुश्ताक को जब बेटे होने की खुशखबरी सुनाई तो खबरों के मुताबिक उसके पति ने मजाक में यह कह दिया कि क्या मोदी आया है -बताया जाता है कि उस वक्त मुश्ताक मतगणना के परिणामों को लाइव देख रहा था तब उसने यह खुशखबरी सुनते ही तुरंत कहा कि क्या मोदी आया है।
साभार- THE NEWS
फिर क्या था बेगम तो उसी बात को सुनकर बच्चे का नाम मोदी के नाम से रखने पर अड़ गईं और बेगम की अपने पति के साथ प्यार भरी यह जिद भी जीत गई और पति की सहमति पाकर उसने अपने बेटे के नाम को नरेंद्र दामोदर दास मोदी के नाम से जिलाधिकारी कार्यालय में नामकरण को शपथ पत्र बना कर रजिस्टर्ड करवा दिया।इसमे कुछ पारिवारिक,सामाजिक विरोध सवाल जबाब की उसने कोई परवाह नही की।
अब सवाल यह है कि जो सियासती दल मोदी को मुस्लिम विरोधी बताकर अपनी सियासती रोटियां सेक रहे थे उनके लिए यह घटना तो उनके गाल पर जोरदार तमाचे से कही कम नही है क्योकि जब एक मुस्लिम परिवार मोदी की विजय को उत्साह के साथ सुनते हुए अपने बच्चे का नामकरण अपने मजहब के तमाम नामो पर भी मोदी के नाम को चुन सकता है इसका सीधा अर्थ मोदी हिन्दू- मुस्लिम खाई को भरने व जातिगत मतों के समीकरण को तोड़ने में सफल हुए है। ( तथ्यात्मक समाचार स्रोत- TheNews, दैनिक पत्र)
टिप्पणियाँ