जब 3 घण्टे का हवाई सफर 15 घण्टे लगा दे और उसमे भी यात्रियों को 6 घण्टे विमान में बंधक की तरह बैठना पड़े और करीब 4 घण्टे टर्मिनल में बैठकर इंतजार करना पड़े तो वो हवाई सफर भी बेहद दुखदायी ही हो जाता है।बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट की नॉन स्टॉप फ्लाइट एस जी 8720 मे यात्रा करने वाले यात्री शुक्रवार रात्रि 10 बजे से शुरू हुई अपनी इस यात्रा के पीड़ादायक क्षणों को भुला नही पा रहे है।

यात्रा का आरंभ ही करीब 90 मिनट की देरी से हुआ और उड़ने के बाद तकनीकि खामी की वजह से विमान को नागपुर घुमा दिया गया और वहां यात्रियों को 6 घण्टे विमान के अंदर और 4 घण्टे विमान के बाहर टर्मिनल में इंतजार करवाया गया।

नागपुर से दिल्ली जाने वाले दूसरे विमान में भी यात्री करीब 90 मिनट तक बैठे रहे और बेंगलुरु से दिल्ली के 3 घण्टे का सफर 15 घण्टे में पूरा करके जब दिल्ली पहुंचे तब उनके मन की व्यथा आक्रोश के रूप में बाहर निकल रही होगी।विमान की यात्रा में हुए इस विलंब और इंतजार ने इन यात्रियों को बुरी तरह से थका दिया था।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने तकनीकि समस्या की वजह से हुई इस देरी में यात्रियों को रिफ्रेशमेंट्स देने की बात कहते हुए स्पष्ट किया कि नागपुर स्पाइसजेट के लिए ऑफलाइन स्टेशन है अतः ऐसी जगहों पर वैकल्पिक व्यवस्था में कभी कभार अधिक वक्त भी लग जाता है।कहना नही होगा कि इस घटना के भुक्त भोगी यात्रियों के लिए यह हवाई यात्रा बैचेन करने वाले इंतजार से कम नही रही होगी।

( न्यूज़ सोर्स- समाचार पत्र)

PLEASE LIKE SHARE FOLLOW  संजय बाफना(सनम)

टिप्पणियाँ