उड़ान कम्पनियों की लूट का अंदाज देखिए।

किस तरह लूट मचा रही है उड़ान कंपनियां।

चक्रवात तूफान की वजह से आंध्र,ओडिशा,व कोलकाता के एयरपोर्ट बाधित होने व उड़ाने रद्द होने से यात्रियों की परेशानी में और परेशान करने के लिए इन उड़ान कंपनियों की अमानवीयता देखिए।
4 मई 2019 को कोलकाता से वाराणसी जाने वाली स्पाइस जेट की शाम की उड़ान रद्द होने के बाद वहां की अन्य उड़ान कंपनियों के भाड़े आकाशी उड़ान पर यात्रियों की मजबूरी का किस प्रकार से दोहन कर रहे है वो नीचे दिए जा रही तस्वीर साफ बता रही है।अगर यात्री को आवश्यक कार्य की वजह से निर्धारित दिन ही पहुंचना है तो उसके पास और कोई विकल्प ही नही बचता और इन्ही मजबूरियों का दोहन करती है ये विमान कम्पनियां।
दिए गए स्क्रीन शॉट में इनकी लूट की खुली हकीकत साफ दिख रही है।करीब 3 से 4 हजार के बीच मे चलने वाली यह दर अचानक 22 से 66 हजार तक पहुंच जाए तो इस डकैती को आप क्या कहिएगा।

टिप्पणियाँ