सेवा इसे कहते है।

शाबाश।सुजानगढ़ धूम धड़ाका टीम


सोशल मीडिया आजकल सूचना त्वरित गति से देने वाला और घर घर ,मोबाइल मोबाइल तक पहुंचने वाला एक खास प्लेटफॉर्म है इसका उपयोग व दुरुप्रयोग दोनों होते रहे है उपयोग करने वाले मानवीयता की मिसाल बना देते है दुरुप्रयोग करने वाले फेक न्यूज़ चलाकर लोगो को भ्रमित कर देते है।पर जिनके मन मे सेवा की भावना होती है वे दैनिक पत्र में छपी खबर व सोशल मीडिया में आई एक पोस्ट को देख कर अपनी टीम के साथ उस जगह पहुंच जाते है और टीम वर्क के साथ उस स्थान की वो समस्या हल कर देते है

घटना है राजस्थान की सुजानगढ़ तहसील के ठरहा गांव की-- गर्मी के इस मौसम में पानी की किल्लत की वजह से पशु धन को पानी सुलभ नही होने से बदहाल स्थिति में आ जाता अगर गांव से किसी ने सोशल मीडिया में प्यास की वजह से गो वंश व अन्य पशुओं की दयनीय हालत का जिक्र नही किया होता।




साभार - मनीष बोरड

सोशल मीडिया से आई यह खबर ओर उसके बाद दैनिक पत्रों में भी लगी इसकी मुहर को देख कर सुजानगढ़ की सेवा कार्य करने वाली धूमधड़ाका के नाम से युवाओं की इस टीम ने ठरहा ग्राम में पहुंच कर हालातो का जायजा लिया और स्थिति को गंभीर देख कर सोशल मीडिया में प्यास से बदहाल गो वंश को बचाने की अपील की और उस पोस्ट को पढ़कर गो वंश व अन्य पशुओं के प्रति सेवा भाव रखने वाले दानवीर आगे आ गए और देखते ही देखते प्रतिदिन 2 टैंकर पानी व एक गाड़ी ताजे हरे घास की आने लगी जिसकी वजह से इस ग्राम के पशुओं के लिए पानी रखने वाली खालिया अब पानी से तर रहने लगी है और गर्मी के इस मौसम में पशु,पंक्षी की प्यास बुझने लगी है।

इस सेवा कार्य मे एक ओर बड़ी बात यह है कि सेवा की मशाल जलाने वाली धूमधड़ाका की यह टीम प्रतिदिन सुबह आ कर अपने हाथ से आवारा पशु धन को ताजी घास खिलाते है। अर्थात आवारा पशु धन को घास व पानी की कमी न होने देने की इनकी सोच सोशल मीडिया से जुड़े हर व्यक्ति के लिए प्रेरक है-घोर कलियुग के इस दौर में भी सेवा,सहायता करने वाले दानवीरों की भी कोई कमी नही है बस शर्त सिर्फ इतनी सी कि उनके दान का उपयोग सही जगह पर हो और जब धूमधड़ाका जैसे विचारशील युवाओं की टीम माध्यम बने तब फिर पैसे की कमी कैसे रह सकती है।




साभार- मनीष बोरड

धूमधड़ाका टीम के युवा मनीष बोरड से प्राप्त जानकारी हम सभी को जीवन की आपाधापी में सेवा भाव के लिए वक्त निकलने के लिए सोचने को मजबूर अवश्य करेगी।हम उन सभी दानवीरों को ह्रदय से सलाम करते है जिन्होंने दूर रह कर भी सेवा के संकल्प को अपने अर्थ से निभाया और सुजानगढ़ की धूमधड़ाका टीम के हर सदस्य को साधुवाद जो अपने विचार,संचार,समय श्रम से सेवा की अलख जगा रहे है।

PLEASE LIKE,SHARE FOLLOW ME----संजय बाफना " सनम"

( समाचार तथ्य व फ़ोटो- श्री मनीष बोरड( धूमधड़ाका टीम)


टिप्पणियाँ

Unknown ने कहा…
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं धूम धड़का टीम