भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग के समय शुल्क के नियमो में कुछ बदलाव किए है न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार यह नए नियम यात्रियों को कुछ राहत प्रदान कर रहे है -आजकल भागम दौड़ की जिंदगी में अक्सर तय तारीखों की टिकटों की यात्रा कम पर अचानक हुई यात्राओं की तादाद अधिक होती है और उसके लिए तत्काल बुकिंग पर जाना ही पड़ता है या फिर 2 माह पहले करवाई हुई टिकट कन्फर्म न होने की वजह से मजबूरी में तत्काल टिकट बुकिंग करवानी पड़ती है जो कि जेब पर बहुत भारी भी पड़ती थी पर समय समय पर भारतीय रेलवे के दुआरा यात्रियों की सुविधा के लिए बदलाव किए जाते रहे है एक और बदलाव नियमों में हुआ है जो आपको जानना बेहद जरूरी है.
तत्काल टिकटों की बुकिंग सेकंड क्लास के लिए सुबह 11 बजे से खुलेगी व वातानुकूलित सभी श्रेणियों के लिए यह प्रातः 10 बजे से खुल जाएगी।बुकिंग के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर जा कर बुकिंग समयानुसार टिकट बुक की जा सकती है।
द्वितीय श्रेणी के यात्रियों के लिए तत्काल टिकट पर अतिरिक्त भार द्वितीय श्रेणी के लिए टिकट मूल्य पर अतिरिक्त दस प्रतिशत तय किया गया है तथा वातानुकूलित सभी श्रेणियों के लिए तीस प्रतिशत अतिरिक्त प्रभार जुड़ेगा।
Ndtv.
अब आपकीं टिकट आपको जिस स्टेशन तक की यात्रा करनी है उस स्टेशन तक का मिल जाएगा पहले यह सुविधा उपलब्ध नही थी उस वक्त टिकट ट्रैन के आखिरी स्टेशन तक के किराए शुल्क को देकर लेना पड़ता था। अर्थात बेवजह का किराया देना पड़ता था इस नए नियम ने जेब पर चलने वाली इस कैंची से मुक्ति दिला दी।
कुल मिलाकर तत्काल टिकटों की बुकिंग के नए नियम यात्रियों को राहत देने वाले लग रहे है। (समाचार स्रोत-ndtv)
टिप्पणियाँ