दंगल भोपाल का---


क्या मैच हार रहे है दिग्गी राजा।

देश की हॉट सीट में एक नाम मध्यप्रदेश के भोपाल का है जहाँ कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार दिग्गी राजा अर्थात दिग्विजय सिंह को टक्कर देने के लिए भाजपा ने आखिरी वक्त पर हिन्दू,भगवा आतंकवाद के नाम पर आरोपी व सजा काट कर जमानत पर आई साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को टिकट दे कर अतीत के दिनों का हिसाब चुकाने के अवसर साध्वी को दे दिया और साध्वी भी न तो अपने उन अतीत के जख्मों को दिखाने में चुकी और इस बहाने दिग्विजय को आंखे दिखाने में भी नही चुकी।कुछ विवादास्पद बयान भी हुए- आक्रामक प्रहार भी हुए और यह हॉट सीट इन बयानों और उनके पड़ने प्रभावों की वजह से गर्म दर गर्म होती गई।

जहां तक सियासती समीकरण है दिग्विजय सिंह सियासत के माहिर खिलाड़ी है और मध्यप्रदेश में उनकी सत्ता भी है पर पुराने शब्दों के तीर लोग भूल नही पाते इसलिए इस चुनावी दंगल में उतरते ही सबसे पहले उन्होंने सरकारी कर्मचारियों से माफी मांगी तथा हिंदुत्व से कोसों दूर चलने वाले दिग्विजय को अपनी प्रतिस्पर्धी साध्वी प्रज्ञा को टक्कर देने के लिए अपने चुनावी प्रचार का भगवाकरण करना पड़ा।

दिग्गी राजा चुनावी वैतरणी को पार करने के लिए साधु संतों के साथ चल रहे है और उनकी आज्ञानुसार यज्ञ,हवन कर रहे है।इतना ही नही कुछ साधु संत तो तंत्र,मंत्र और हठ योग भी दिखा रहे है अर्थात दिग्विजय की जीत सुनिश्चित करने के लिए टोटकों को सियासत की जमीन पर भी प्रयोग किया जा रहा हूं।एक साधु ने तो जोश ही जोश में यह प्रतिज्ञा भी ले ली बताई जाती है कि अगर दिग्विजय नही जीते तो वे जीवित समाधि ले लेंगे।

अर्थात इस सीट पर साधु संतों की प्रतिष्ठा दांव पर आ गई है वे अपनी आध्यात्मिक शक्तियों का प्रयोग तक करने लगे है पर सवाल यह है कि क्या इनसे दिग्विजय की विजय आसान हो जाएगी या फिर ये दांव जनता के मन के सामने धरे रह जायेगे।

एक बात तो साफ है कि साध्वी प्रज्ञा ने दिग्विजय को भगवा से मुकाबले के लिए अपनी टीम को भगवा बनाने के लिए तो मजबूर कर दिया और हिंदुत्व की शक्तियों का सहारा लेकर चलने के लिए भी दिग्विजय को लाचार कर दिया।

सियासती समीकरण भोपाल की सीट को चाहे कुछ भी बताए हमारा विवेचन तो ज्योतिष के होरारी अंक व रूलिंग प्लेनेट की मैचिंग की गणित से होगा और वो इस वीडियो में आपको विवेचन देखने को मिलेगा।मेरा अनुरोध है कि इसे आप अपने अपनो के साथ सांझा भी कीजिये और पसंद करते हुए मुझे फॉलो भी कीजिये ताकि मेरी हर पोस्ट सीधे आप तक पहुंच सके।कमेंट बॉक्स पर आप अपने विचार,सुझाव अवश्य दीजिये।

टिप्पणियाँ