रामपुर का दिल कौन जीत रहा है।

पश्चिम उत्तरप्रदेश की रामपुर सीट पर सबकी निगाहें लगी है क्योकि यहां से समाज वादी पार्टी के कद्दावर नेता जनाब आजम खान का सपा से भाजपा में अभी अभी आई फ़िल्म अभिनेत्री व पूर्व सांसद रही जयाप्रदा जी से सीधा मुकाबिला है -कभी एक दूजे के सहयोगी एक ही पार्टी में काम करने वाले अब एक दूजे के घूर विरोधी बन गए है।
रामपुर का यह क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है और यह आजम खान का गढ़ भी माना जाता है पर 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां भाजपा प्रार्थी नेपाल सिंह समाजवादी पार्टी के नसीर अहमद खान से बहुत कड़ी टक्कर में अत्यंत कम मार्जिन 23345 मतों से विजयी हुए थे पर इस बार आजम खान के सामने जयाप्रदा जो कि 2009 में इस क्षेत्र की प्रतिनिधि बनी थी ताल ठोक रही है।

यह क्षेत्र जुबानी जंग की मर्यादा खोने की वजह से भी चर्चित है और अशालीन फब्तियां एक नारी उम्मीदवार पर जो चुनावी प्रचार में कसी गई है उसके प्रभाव को देखने के लिए भी देश उत्सुक है।क्योकि करीब 16 लाख से अधिक मतदाताओं के इस संसदीय क्षेत्र में महिलाओं की तादाद पुरुष वर्ग की टक्कर में ही है -यहां की 5 विधानसभाओं में से 3 पर अधिकार समाजवादी पार्टी का है जिसमे एक खुद रामपुर विधानसभा क्षेत्र जिसके प्रतिनिधि आजम खान स्वयं है इसलिए सियासी समीकरणों से आजम खान भारी दिखाई देते है क्योकि जातिगत समीकरण के हिसाब से भी आधे से अधिक मतदाता करीब 51 प्रतिशत मुस्लिम है और यह समीकरण पहली नजर में सीधे तौर पर आजम खान के पक्ष में जाता है पर जयाप्रदा जी का भी रामपुर से पुराना नाता है और एक पूर्व सांसद का यह रिश्ता और वो यादे जातिगत समीकरण का प्रभाव तोड़ सकती है तथा आजम खान जी की एक महिला पर बदजुबानी महिला मतदाताओं को जया के पक्ष में खड़ा कर सकती है इसके अलावा मोदी सरकार के तीन तलाक बिल का महिला मुस्लिम वोटरों पर कैसा प्रभाव पड़ता है वो भी विचारणीय होगा। देखना यह भी होगा कि रामपुर का दिल वास्तव में है किसके पास। -अर्थात मत के रूप में वोटर का दिल जाता किधर है।

हम चुनावी जमीन के समीकरणों से नही बल्कि ज्योतिष के होरारी समीकरणों से इस जंग की विजय किसके हाथ आ सकती है उस संभावना को इस वीडियो में ज्योतिष के तार्किक विश्लेषण के साथ प्रस्तुत किये है-आप सब से निवेदन है कि वीडियो को शुरू से लेकर आखिर तक देखिएगा व चुनावी जमीन की ज्योतिष की जमीन से तुलना कीजियेगा।आलेख को पसंद,सांझा करते हुए मुझे फॉलो करते हुए कमेंट बॉक्स पर अपने विचार,सुझाव मुझ तक अवश्य पहुंचायेगा।

PLEASE LIKESHARE FOLLOW ME.... संजय बाफना"सनम"

टिप्पणियाँ