फोनी ने करवाया कोलकाता एयरपोर्ट रिकॉर्ड बन्द।


साभार-गूगल।

चक्रवात तूफान फोनी की आहट से पहली बार कोलकाता एयरपोर्ट 20 घण्टे से अधिक बन्द हुआ है।आंध्रप्रदेश से ओडिशा के जन जीवन को प्रभावित करता हुआ फोनी पश्चिम बंगाल में भी खासा असर दिखाता नजर आ रहा है शायद इसी वजह से बंगाल में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है,के एम सी में सबकी छुट्टियां रद्द कर दी गई है।सड़को पर टांगे सभी विज्ञापनों को विज्ञापन एजेंसियों को हटाने के लिए कहा गया है ताकि तूफान से होडिंग गिरने से किसी को नुकसान न हो।

बंगाल की खाड़ी से उठा इस चक्रवाती तूफान के आज शुक्रवार ओडिशा के पुरी में समंदर से टकराने की संभावना है गौरतलब है कि भगवान जगन्नाथ के धाम पुरी से होटले खाली करवा दी गई है तथा पुरी के स्थानीय निवासियों को भी पुरी छोड़ने के लिए कह दिया गया है।

ओडिशा की लगभग 200 से अधिक ट्रैन निरस्त कर दी गई है तथा आज शाम तक भुवनेश्वर एयरपोर्ट बन्द कर दिया गया है।
बंगाल में दीघा की सभी होटलों को खाली करने का निर्देश दे दिया गया है तथा सबसे आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि कोलकाता एयरपोर्ट इस बार फोनी के ख़ौफ़ से आज रात 9.30 बजे से कल अर्थात शनिवार की शाम 6 बजे तक एयरपोर्ट बन्द कर दिया गया है जिसकी वजह से करीब 200 उड़ाने रद्द कर दी गयी है।

ऐसा पहली बार हो रहा है कि करीब 20 घण्टे से अधिक कोलकाता एयरपोर्ट बन्द हो रहा है।

मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन ने कहा है कि सभी एयरलाइन्स व ऑपरेटर को सूचित किया गया है कि साइक्लोन के कारण भुवनेश्वर एयरपोर्ट को गुरुवार की मध्य रात्रि 1 बजे से लेकर शुक्रवार की मध्यरात्रि 12 बजे तक के लिए बन्द रखा जाएगा। यह निर्णय डीजीसीऐ दुआरा लिया गया है।आगे का निर्णय एयर ट्रैफिक कंट्रोल दुआरा ग्रीन सिग्नल मिलने पर लिया जाएगा। वही इस समय अवधि में कोलकाता की सभी घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ाने रद्द रहेंगी।

कोलकाता एयरपोर्ट से बताया गया है कि अधिकतर विमानों को हैंगर में रखा गया है।

PLEASE LIKE SHARE FOLLOW.....संजय बाफना( सनम)
साभार-गूगल।

टिप्पणियाँ