- सावधान।आ रहा है चक्रवात फोनी।
- ओडिशा,बंगाल में हाई अलर्ट
- रेल व हवाई सेवा बाधित
- विशेष रूप से संभावित प्रभावी इलाको से 11.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों में लाया गया।
- शेक्षणिक प्रतिष्ठान बंद
- खाने-पीने के सामानों को जमा करने लोग
- पूरी के निचले इलाकों से लोगो को हटाया गया
- रेल स्टेशन में ट्रेनों के कैंसिल होने से अफरा तफरी का माहौल।
चक्रवात तूफान फोनी के आने की आहट करीब आती जा रही है विशेषकर ओडिशा और बंगाल में ट्रेन व हवाई सेवाएं लगभग पूर्ण रूप से बाधित हो रही है।कल फोनी के ओडिशा के पूरी के समंदर किनारे से उसके टकराने की संभावना बताई जा रही है।
चक्रवात फोनी की वजह से ओडिशा की करीब 103 ट्रैन व भुवनेश्वर की सभी उड़ाने 3 मई को बंद कर दी गई हैतकरीबन साढ़े 11 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है।ओडिशा,चेन्नई व कोलकाता से जुड़ी करीब 223 ट्रैन रद्द कर दी गई है ।कोलकाता से भी 3 मई को उड़ाने रद्द करने के समाचार है।
ओडिशा में 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो चुके है अन्यथा इस तूफान की वजह से कुछ बाधा आ सकती थी पर बंगाल में पांचवे चरण का मतदान होना है।यद्दपि इस तूफान का प्रभाव 3 और 4 मई को ही बताया जा रहा है पर इसके जाने के बाद तेज हवाओं व बरसात की वजह से हुए नुकसान का प्रभाव विशेषकर ओडिशा व बंगाल में अधिक पड़ेगा।
तट रक्षक व नो सेना के जवान अपनी टीम के साथ हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।इस तूफान की वजह से तेज हवाएं व मूसलाधार बारिश तथा विशेषकर नारियल के पेड़ों के गिरने की संभावना अधिक है।कल पूरी में भूसंखलन की संभावना भी जताई जा रही है।समंदर तट पर लोगों को जाने से रोक दिया गया है।ओडिशा के विशेष प्रभावित जिलों के लिए आपदा राहत प्रबंधन की कई टीमें तैयार कर दी गई है।रेड क्रोस सोसायटी भी राहत वितरण के पैकेट तैयार करने में अपनी भूमिका का निर्वाह कर रही है।
- संजय बाफना (सनम)
टिप्पणियाँ