ओशो का जन्मोत्सव कोलकाता में।
ओशो ध्यान केंद्र ,कोलकाता द्वारा बॉलीगंज में स्थित केंद्र में ओशो का जन्म दिवस ध्यान ,उत्सव के साथ मनाया गया।ओशो सन्यासी व् ध्यान प्रशिक्षक प्रकाश किला (स्वमी चेतन) ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर स्वामी शिवा,माँ सुशीला सोमानी,विजय फतेपुरिया,विजय गुप्ता, स्वामी अंतर हिमालय,जीतू गुप्ता,तीर्थ पांडेय,राम रतन जोशी,रूपा(माँ मीरा)रिम्पी अरोरा,प्रशांत,प्रबीर जालान, प्रकाश किला ,विश्वनाथ दास,आनंद रेखा मवंड़िया व् अन्य ओशो मित्र,साधक व् सन्यासियों ने नृत्य कर व् ध्यान की गहराईयों में गोता लगा कर उत्सव पूर्वक सद्गुरु ओशो काजन्म दिन मनाया।दिन के ध्यान मैरून वस्त्रो में व् संध्या के ध्यान श्वेत्त वस्त्रो व् रॉब में किये गए।
टिप्पणियाँ