लालू के चंगुल से छूटे नीतीश

लालू यादव परिवार के लिए घोटाले कोई बड़ी बात नही रखते हो पर सुशासन बाबु के नाम से पहिचाने जाने वाले नीतीश के लिए तेजस्वी यादव का नाम अपनी केबिनेट  में चुभ  सा रहा था---लालू अपने पुत्र मोह से बंधे दिखे तो नीतीश कुमार सुशासन के वादे से---
और नीतीश ने तेजस्वी को बर्खास्त न करके अपना ही इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया--क्योंकि नीतीश की सरकार लालू यादव के बल पर खड़ी थी--बाद  में समर्थन वापसी का कोई मौका नीतीश ने लालू को नही दिया और गठबंधन की शतरंज को ही समेट दिया।
अब भाजपा संग नीतीश की जुगलबंदी फिर तय लग रही है और लालू के लिए यह खबर अच्छी नही होगी

टिप्पणियाँ