सुरक्षा बल के जवान इतने मुस्तेद रहते है
चप्पे चप्पे पर इनका पहरा रहता है
फिर भी आतंकी हमला करने में कामयाब क्यो हो जाते है?
सवाल यह तो खड़ा ही रहता है।
बेशक हमने विश्व मंच पर अपनी धाक जमाई है पर पाक के नापाक इरादों को तोड़ने में हम अब तक सफल नही हुए।
कितनी शहादते और इस माटी को भोगनी होगी?
सरकार अब बात नही बल्कि सीधा वार करे
अब सवाल नही--- जबाब का आगाज़ करे।
अमरनाथ यात्रियों को भी नही बख्शा---जो बात ईमान की करते फिरते है।
ऐसे भेडियो के शरण स्थल में घुसिए ओर निशान तक मिटा दीजिये।
टिप्पणियाँ