मोदी जी -आपको कोसने का मन है।

कश्मीर के विधायक को सुन रहा था
जो सेना को कोस रहा था
न जाने क्या क्या बक रहा था---
मोदी जी
आज आपकी सरकार को
कोसने का मेरा मन है
3 वर्ष हो गए
कश्मीर के अंदर के
कचरे को साफ नहीं कर पाए।
सड़क स्वच्छता ,गंगा  स्वच्छ्ता को हटाइये
पहले कश्मीर से हुर्रियत  साफ कराइए।
वहां भी आपकी सरकार
और केंद्र में भी आप है
फिर  हुर्रियत और गद्दार
क्यों बन रहे बाप है?

टिप्पणियाँ