सवाल मोदी जी से।

मोदी जी
छाती 56 की
बाते 156 सरीखी लगती है
कश्मीर की घाटी में
अब भी आतंकी सत्ता  दिखती है
फिर दिल्ली और
जम्मू में
आपकी सरकार क्या करती है?

जब जब कोई शेर
इन पागल भेड़ियों से मरता है
तब 133 करोड़ की
धड़कने भी दहकती है

कश्मीर के दक्षिण में
गर आतंकी कचरा रहता है
तब आपका स्वच्छ्ता अभियान
वहां क्यों  नहीं चलता है?

आखिर कितने शेर और गवाने है
कब तक सैनिकों को पत्थर लगवाने है?
यह सवाल
अब आप और आपकी सरकार से बनता है।

टिप्पणियाँ