नर सेवा नारायण सेवा---कुछ फ़रिश्ते भी होते है

रविवार  अर्थात छुट्टी का दिन---
आराम, तफरी,मौज मस्ती का दिन
सुबह देर तक नींद लेने का दिन----
मगर कुछ लोगों के लिए इस दिन की शुरुआत जल्दी उठने और अस्पताल,अनाथ आश्रम, वृद्धाश्रम में  सुबह के ब्रेक फ़ास्ट को सेवा के रूप में लोगों तक पहुंचाने से होती है।ऐसे लोग रविवार का इस लिए इंतजार करते है क्योंकि उनका इंतजार जाने कितनी नजरों को होता है।
सैंकड़ो लोगों के उस इंतजार को पूरा करने ये लोग अलग अलग स्थानों पर अपनी सेवा का कार्य पूरा करते है और एक नयी ऊर्जा का संचार दुआओं के रूप में लेकर आते है।
आश्चर्य तो तब होता है जब इनकी कोई संस्था नहीं--तब न ही कोई पदाधिकारी---अपनी अपनी भूमिका के सब है अधिकारी।
न कोई फण्ड के लिए खाता--और न ही बही में लिखने वाला हिसाब---सब मिल बाँट कर खर्च की भरपाई कर लेते है।
लोग इनकी टीम की कार्य संस्कृति देख कर अनुदान करना चाहते है पर यहां कोई अपना अर्थ भी तब दे सकता है जब वो खुद अपनी नियमित उपस्थिति दे।
फर्स्ट न्यूज़ के आगामी अंक में हम सेवा की इस अदभुत मिसाल को प्रकाशित करेंगे---क्योंकि हमने खुद देखा है आज पी जी हॉस्पिटल कोलकाता में इनकी सेवा के इस प्रकल्प को---करीब 1200 की कतारबद्ध भीड़ को बड़े अनुशासन के साथ खिचड़ी,बुंदिया,ब्रेड, बिस्किट का वितरण।
इनकी इस सेवा भावना की प्रेरणा से प्रेरित होकर बिस्किट उत्पादक भी अपना उत्पाद इनको जितना चाहिए होता है वो अपने परिवहन से इनके स्थान भिजवा रहा है।
इनके पास कोई भी समस्या लेकर चाहे वो ईलाज की हो,या पढाई की--कोई निराश नहीं लौटता---
खाटू श्याम बाबा के मंदिर में इनकी टीम बाबा के भक्तों की सेवा में लगी रहती है--बाबा के मुख्य मंदिर  में ये जब चाहे आ सकते है फिर भी ये बाबा के भक्तों की सेवा करते है क्योंकि ये मानते है कि भक्त के ह्रदय में जब श्याम खुद रहते है तब भक्त की सेवा करने से श्याम की सेवा हो जाती है।
श्री हिम्मत बरडिया कोलकाता का यह करिश्मा है कि पिछले 40 वर्षों से इन्होंने सेवा की वो राह बना दी जिसको देखकर आज सेंकडो लोग अलग अलग स्थान समूह से  नियमित रूप से दिल से अपनी भूमिका निभा रहे है।
युवाओं के आदर्श से बन गए है श्री हिम्मत बरडिया---
प्रचार से दूर भागने वाले श्री हिम्मत बरडिया सब कुछ टीम वर्क के नाम करते है और अपनी तस्वीर तक देने से इंकार करते है।
कलियुग में सतयुग का अहसास सा लगता है यह नजारा--यह प्रकल्प,और इनके साथ जुड़ी टीम--
लोग जुड़ते जा रहे है---और काफिला लंबा बनता जा रहा है।
https://youtu.be/SdCw8d2IDdg
इसे देखना न भूलियेगा।

टिप्पणियाँ