तीन तलाक पर लगेगी लगाम?

उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत में मुस्लिम महिला वर्ग की बड़ी संख्या का जो अनुमान किया जा रहा था अब वो हकीकत के रूप में  सामने आ रहा है।

तीन तलाक की इस अमानवीय प्रक्रिया से गुजरी मुस्लिम महिलाओं की बड़ी संख्या ने भाजपा को जिताने में इसलिये अपनी भूमिका अदा की है क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक खुली सभा में मुस्लिम महिलाओं के अधिकार और सम्मान की बात कह कर ऐसी लाखों महिलाओं के मन में इस उत्पीड़न से बचने की आशा जगा दी थी और उत्तर प्रदेश के चुनाव में इन महिलाओं ने कमल के निशान पर मुहर लगा कर अपनी तरफ का हक अदा कर दिया और अब वो अपना हक योगी जी की सरकार से मांग रही है

योगी जी की टीम में महिला व् बाल विकास की कैबिनेट मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा से इन मुस्लिम महिलाओं ने मुलाकात  कर अपने दर्द ऐ सितम को न सिर्फ सुनाया बल्कि मोदी जी का वायदा भी याद दिलाया।

मंत्री रीता बहुगुणा ने भी न सिर्फ तीन तलाक से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं की व्यथा सुनी बल्कि उस पर गंभीर नोट तैयार करके मुख्यमंत्री श्री योगी जी को सौंपने की भी बात कही।

अर्थात उत्तरप्रदेश में मुस्लिम महिलाओं के अच्छे दिन आने वाले है क्योंकि योगी जी की सरकार आने के बाद इन महिलाओं के साथ गुनाह करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो रही है।

अब न तो पुलिस शिकायत लिखने से इंकार करेगी और न ही कोई विधायक,मंत्री का रुतबा इन महिलाओं के न्याय प्राप्ति में बाधक बनेगा।

अब विसंगतियों के खिलाफ चलेगा योगी का डंडा और खोफ जदा होंगे गुनाह करने वाले।

अब तीन बार तलाक कहने से पहले कहने वाले को तीन सौ बार सोचना पड़ेगा---

शुरू हो गया है तीन तलाक पर लगाम का काउंट डाउन--

मुस्लिम महिलाओं के सम्मान और हक के लिए योगी सरकार के फरमान का इंतजार।

एक हिन्दू कट्टर चेहरा मुस्लिम महिलाओं के अधिकार  की रक्षा करेगा।

वक्त की अदालत का यह करिश्मा----योगी बनेंगे मुस्लिम महिलाओं के मसीहा।

टिप्पणियाँ