अब आ जाओ राम--

अपने जन्म दिन पर

यह तोहफा देना बनता है

अब यू पी बदल रहा है

प्रशासन सुधर रहा है

योगी की योग मुद्रा से

राम राज्य जैसा माहौल बन रहा है

अब तुम्हारा अयोध्या आना बनता है।

अब सियासत में राज धर्म दिख रहा है

अब नारी शक्ति में विश्वास जग रहा है

अब वर्दी वाले भी वर्दी का रोब नहीं दिखा रहे

फरियादी को  लताड़ कर नहीं भगा रहे

अब एक योगी का न्याय चलता है

इसलिए कहता हूँ राम

अब तुम्हारा अयोध्या आना बनता है।

अब राजा एक नजर से इंसाफ करता है

वो मानवीयता के निशान पर चलता है

तुम भी तो रात को प्रजा का हाल जानने निकलते थे

यह भी  अचानक औचक निकलता है

पहले भोगियों का राज था

अब योगी का राज है

स्वभाव का तो फर्क पड़ता है

इसलिए कहता हूँ राम

अब तुम्हारा अयोध्या आना बनता है।

टिप्पणियाँ