आज मंगल बली का दिन है
आज बजरंग बली का दिन है
आज भक्तों की कड़ी का दिन है
आज बुद्धि, बल, आरोग्य की जड़ी का दिन है
आज संकटो की कटी का दिन है
आज सुखों की झड़ी का दिन है
आज राम की भक्ति का दिन है
आज हनुमान की शक्ति का दिन है
आज अंजनि के लाल का जन्म दिन है।
महावीर श्री हनुमान जी के जन्म जयंति के इस उत्सव पर सबको सुख,सौभाग्य,आरोग्य की शुभकामनाये।
टिप्पणियाँ