अपर्णा यादव की गोशाला से सियासत के समीकरण

अपर्णा यादव जो कि मुलायमसिंह यादव की पुत्र वधु और प्रतीक यादव की पत्नी है तथा बताया जाता है कि अपर्णा यादव का जुड़ाव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  श्री आदित्य नाथ योगी जी के परिवार से भी है।
आज योगी जी प्रतीक और अपर्णा यादव की गोशाला में इनके निवेदन पर न सिर्फ गये बल्कि काफी समय यहाँ के गो वंश को चारा,गुड़ खिलाते हुए तथा प्रतीक और अपर्णा यादव की गो शाला के जरिये गो वंश के लिए किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेने में बिताया।
वैसे देखा जाये तो योगी जी का गो शाला में आना कोई खास बात नहीं पर किसकी गो शाला में आये है और किस अंदाज में आव भगत हुई है और किस तरह के संवाद चले है यह बात सियासत के समीकरण में एक नया उछाल तो  लाती है।
अब कयास लग रहे है कि प्रतीक और अपर्णा बहुत जल्द भाजपा में आ सकते है-अपर्णा के लिए एक पक्ष और मजबूत है कि वो मोदी जी की मुरीद रही है तथा कई  कार्यक्रमो में दर्शक दीर्धा में उन्हें देखा गया है।
अपर्णा में एक सम्भावना भी दिखती है भाजपा को और भाजपा में अपने भविष्य की सम्भावना को अपर्णा भी निश्चित रूप से देख रही होगी।
अब लोग यह भी सोच सकते है कि योगी जी के शपथ ग्रहण समारोह में मुलायम सिंह जी ने मोदी जी के कान में कुछ यह तो नहीं कहा था?
बताएगा तो वक्त ही पर सियासत की शतरंज में एक बाजी शायद चल पड़ी है।

टिप्पणियाँ