जब उत्तर प्रदेश में चुनाव चल रहे थे तब योग गुरु बाबा रामदेव ने अखिलेश यादव की न सिर्फ तारीफ की थी बल्कि उनको काम करने वाला युवा कह कर सियासती समीकरण बदलने की कोशिश भी की थी---
अब उनके अखिलेश की जगह योगी जी आ गए है और बाबा रामदेव शायद यह सोच रहे है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने शायद अनुलोम-विलोम को उल्ट कर कर लिया है।
रामदेव खुद हैरान है कि उत्तर प्रदेश की जनता क्या खुद इस तरह से प्रयोग कर लेती है---
- हमको तो लगता है कि रामदेव से बड़ी चूक हो गई है-- और इस चूक को मिटाने के लिए वे कभी भी योगी को अब सबसे काबिल कह सकते है।
टिप्पणियाँ