शाबास वित्त मंत्री जी।

आज वित्त मंत्री के बजट में जो सबसे अच्छी बात मुझे लगी वो थी सियासत की पार्टियो में चंदे की रकम लेने पर जो नियम अपने बजट भाषण में दिया है उससे यह लगता है कि सरकार काले धन की सफाई के मामले में ईमानदार है और उसने वहां झाड़ू चलाई है जहाँ सबसे अधिक काले धन की कालिख दिखती है और यह सफाई काले धन की असली गंदगी पर सफाई करती दिखती है तब बधाई भी मोदी जी की सरकार को बनती है।
वित्त मंत्री जी ने मध्यम और उससे नीचे के तबके के जीवन को सरल बनाने की कोशिश अपने बजट में की है
और यह स्वागत योग्य है।
आयकर दाता की नैतिकता को मान दिया गया है और कर स्लैब में अच्छा सुधार किया गया है।
कुल मिलाकर नई सोच के साथ सुधार का बजट है --यह देश निर्माण का बजट है।

टिप्पणियाँ